Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Advance Booking:शहीद और कृति की मूवी कर रही बॉक्स ऑफिस पर धमाका

Bhavya Thakkar
2 Min Read

Introduction

शहीद कपूर और कृति सनान की मूवी कर रही बॉक्स ऑफिस धमाका। यह एक फिक्शन मूवी है। एडवांस बुकिंग को देख कर लग रहा है की यह मूवी सुपर हिट रहेगी। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी को अमित जोशी और आराधना सह ने डायरेक्ट किया है।

Teri Baaton Me Uljha Jiya

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya Advance Booking

शहीद कपूर और कृति सनान की मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझे जिया की अब तक काफी अच्छी बुकिंग हुई है। सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार अबतक अब तक 7,185 शो के लिए 43 हजार 338 टिकट बिक चुके हैं.खबरों के अनुसार ज्यादा तर बुकिंग्स दिल्ली और मुंबई से हुई है.बुकिंग्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है की मूवी पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन करेगी।ऐसी के साथ मूवी ने अब तक 93.95 लाख रुपये का ऑल इंडिया ग्रास कलेक्शन कर चुकी है।

मूवी में हुआ है कुछ बदलाव 

बॉलीवुड हंगामा के एक रिपोर्ट के अनुसार मूवी के बोहोत सारे सन कट कर दिए गए है,सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के अनुसार (CBFC)के अनुसार सेक्सुअल सन को 25 %कम कर दिया गया है मूवी में से। रिपोर्ट के अनुसार मूवी एक इंटीमेट सन 36 sec का है उससे घटा कर 25 sec का कर दिया गया है। मूवी के दूसरे भाग में एक जगह दारू सब्द का उपयोग हुआ है जिससे बदल कर ड्रिंक किया गया है।

 

Teri Baaton Me Aisa Uljha Jiya 

Budget :तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया  का बजट 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Star Cast:शाहिद कपूर, कृति सेनन,धर्मेंद्र,डिंपल कपाड़िया,राकेश बेदी

 

Also Read: Upcoming Bollywood Movies 

 

 

 

 

Share this Article
Leave a comment