Suhani Bhatnagar Death:आमिर खान क ‘दंगल’ मूवी में नज़र आयी चाइल्ड अभिनेता सुहानी भटनाकर का निधन हो गया। बोहोत छोटी सी उम्र में सुहानी भटनाकर दुनिया को अलविदे कह चली गई। महज 19 साल की उम्र में वो अलविदा कह गई। सुहानी ने ‘दंगल’ मूवी में छोटी बबिता का किरदार निभाया था।
Table of Contents
दंगल मूवी में छोटी बबिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनाकर का निधन 17 फेब्रुअरी के दिन हुआ है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की गलत ट्रीटमंट मिलने के कारन सुहानी भटनाकर का निधन हुआ है। महज 19 साल की उम्र में सुहानी भटनाकर ने दुनिया को अलविदे कह दिया है।
गलत ट्रीटमेंट से हुई गड़बड़:
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की कुछ वक्त पहले सुहानी को पैर में चोट लगी थी। उनके पैर में हुए फ्रैक्टर के लये उन्हें ट्रीटमेंट दी जा रही थी। ट्रीटमेंट के दुरान दे जाने वाली दवाई से उन्हें साइड इफ़ेक्ट हुई थी। बताया जा रहा है की उनके बॉडी पर फ्लूइड बनने लगा था,उसी की वजह से उनकी मौत हो गई। सुहानी काफी समय से आईं के अस्पताल में एडमिट थी। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद में होगा।
अमरि खान और उनकी टीम जताया दुःख :
आमिर खान और दंगल की पूरी टीम ने दुःख जताया और कहा की “हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, दंगल सुहानी के बिना अधूरी होती। सुहानी, आप हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहेंगी, आपकी आत्मा को शांति मिले, ”उन्होंने साझा किया। दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी ने एक बयान में कहा, “सुहानी का निधन बिल्कुल चौंकाने वाला और दिल तोड़ने वाला है। वह बहुत प्रसन्न आत्मा थी, जीवन से भरपूर थी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।”