Small Business Idea:सरकार काफी साडी पालिसी लाती जो एक छोटा बिज़नेस शुरू करने में काम आ सके। इस पोस्ट के द्वारा आप जान पाएंगे की कैसे आप केवल 5000 की लगत रकम से आप कैसे खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। अगर आपका कोई नया बिज़नेस शुरू करने का प्लान है तोह आपके पास यह सुनहेरा मौका है। आप केवल 5000 रुपये लगाकर कुल्लड़ बनाने का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। आज के समय में काफी सारी जगहो पर कुल्लड़ का उपयोग होता है।
Table of Contents
Small Business Idea:क्या है बिज़नेस
Small Business Idea:आप कम पैसो के कुल्लड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस में काफी पोटेंशियल है। आज समय में काफी लोग प्लास्टिक के कप के जगह पर कुल्लड़ का उपयोग करने लागे है। उसके सिवाय भी काफी ऐसी जगह है जहा पर कुल्लड़ का उपयोग हॉट है। सरकार भी काफी सारी योजना चालू कर रही है छोटा बिज़नेस के लिए ,खादगी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकरी दी थी कि साल 2020 में सेंट्रल गवर्नमेंट ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे।
आने वाले समय में इस बिज़नेस की बोहोत दमाद भड़ने वाली है,क्युकी बोहोत सारे लोग अब धीरे धीरे प्लास्टिक के कप की जगह पर कुल्लड़ का उपयोग करने लागे है ,चाय की दुकान तोह हर गली ,नुक्कड़ पर होती है,और गवर्नमेंट भी प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लाना चाहती है। इन ही सभी कारनो की वजह से आगे चल के कुल्लड़ की दमाद भड़ने वाली है।
Small Business Idea: कैसे बनेंगे कुल्लड़.
Small Business Idea:कुल्लड़ बनाने के लिए आपको कच्चे माल की जरुरत पड़ेगी, कच्चे माल की मिटटी की क्वालिटी एकदम अच्छी हो उसका ध्यान रखे। इसे किसी नदी या फिर तलाब के आसपास से ले सकते हैं। दूसरा कच्चा माल होता है तो आप जिस आकार का कुल्हड़ बनाना चाहते हैं तो आप उस आकार के हिसाब से सांचे को मार्केट से खरीद सकते हैं।
कुलद बनाने के बाद इसे पक्का करने के लिए आग की भट्ठी मे पकाना पड़ता है। भट्ठी म पकाते समय ध्यान रखे की कुल्लड़ अच्छे से पके है या नहीं,क्युकी अगर अच्छे नहीं पकेंगे तोह उनकी क्वालिटी बी बढ़िया नहीं रहेगी।
प्लास्टिक का उपयोग गवर्नमेंट के द्वारा बांध होने की वजह से कुल्लड़ की मांग बढ़ सकती है आने वाले समय में। ऐसी बोहोत सारी जगह है जहा आप कुल्लड़ बच सकते है ,जैसे की रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, एयरपोर्ट और मॉल।
Small Business Idea: 5000₹ रुपियो का कैसे उपयोग करना है
कुल्लड़ का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले कुल्लड़ बनाने में काम आने वाली साडी चीज़े जमा करनी होगी,जैसे की कच्चा माल कहा लाना है ,फिर कुल्लड़ बनाने के लिए चाक की भी जरुरत पड़ेगी। फिर कुल्लड़ बन जानेके बाद उससे पकाने के आग की भट्ठी की भी जरुरत पड़ेगी। ये सभी चीज़ो को जमा करने में करिबंध 3000₹ का खर्च आएगा। आज के टाइम पर तो गॉवर्मेँट भी बोहोत सारी योजना ऐ ला रही है,जिससे आपको अपना छोटा बिज़नेस शुरू करने मदद मिल सके।
बाकि बच्चे हुए पैसो में से कुछ पैसे आपको मार्केटिंग में भी लगाने है,तककि मार्किट आपको लोग जान सके। करिबंध 1500₹ तक मार्केटिंग खर्च सकते है।
चाय के कुल्लड़ काफी किफायती होने के साथ ही पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद सुरक्षित होते है। किम्मत की बात करे तोह चाय के कुल्लड़ 50₹ रुपये सैकड़ा है।इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150₹ रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150₹ रुपये सैकड़ा और प्याली 100₹ रुपेय सैकड़ा बिक रही है।आने वाले समय में जब प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध बढ़ेगा तोह उसी के साथ कुल्लड़ की डिमांड बढेगी।
Small Business Idea: Step By Step Process क्या रहीगी बिजनस शुरू करने के लिए
Small Business Idea:कोई भी बिजनस शुरू ने से पहली बोहोत जरूरी है नाम,की नाम क्या होगा दुकान का।क्युकी नाम पे ही सारी चीज़े नीर्भार करती है। अच्छा नाम रखने के बाद दूसरा काम है कंपनी रजिस्टर करना ताकि कोई बी आपका नाम कॉपी ना कर सके।शुरू के समय में जगह का खर्चा ना करे उसके बदले अपने घर से ही शुरू करे काम करना। ताकि आपका पैसा बर्बाद ना हो रेंट देने में।
कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ख़तम होने के बाद दूसरा जरूरी काम है चीज़े जमा करना जो आपको कुल्लड़ बनाने मे जरुरत पड़ने वाली है। कुल्लड़ बनाने के लिए आपको सबसे पहले चाक की जरुरत पड़ेगी फिर कच्चा माल लाना पड़ेगा। और ध्यान रखे की कच्चे माल की क्वालिटी अच्छी हो तभी ही आपके कुल्लड़ अच्छे बनेंगे और ज्यादा बिकेंगे।
कुल्लड़ बनाने के बाद दूसरा जरुरी काम आएगा मार्केटिंग का,बिना मार्केटिंग करे आप केतना बी अच्छा प्रोडक्ट हो उससे बेच नहीं सकते।मार्केटिंग करने के दो तरीके है,एक आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है और दूसरा आप फिजिकल मार्केटिंग कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में आप फेसबुक ads,गूगल ads चला सकते है जिससे लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा। फिजिकल मार्केटिंग आप एक एक दुकान पर जा कर अपने प्रोडक्ट के बारे बता सकते है.
कुल्लड़ के बिज़नेस में फिजिकल मार्केटिंग करे वो ज्यादा अच्छी रहेगी,क्युकी कुल्लड़ ज्यादा तर आप चाय बनना वाले को ,फिर लस्सी वाले को,और ऐसी सब जगह अब बेचोगे जो लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते।