Sai Swami Metals and Alloys Ipo Review, GMP, Subscription Status.

Bhavya Thakkar
7 Min Read

Sai Swami Metals and Alloys Ipo

Sai Swami Metals and Alloys Ipo :साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज अपना आईपीओ ला रही है। कंपनी आईपीओ के जरिये 15.00 करोड़ रुपये मार्किट से उठाना चाहती है। कंपनी के द्वारा 25 लाख शेयर इशू किये जायेंगे जिसकी टोटल कीमत 15 करोड़ रहेगी।

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज का आईपीओ 30 अप्रैल से लेकर 3 मई तक खुलने वाला है। खबरों अनुसार साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज के शेयर्स का अल्लोत्मेंट सोमवार ,6 मई ,2024 तक में हो जायेगा ,और साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज कंपनी कके आईपीओ का लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
में मई 8 ,2024 तक में हो जायेगा।

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ के शेयर्स की कीमत ₹60 प्रति शेयर रहेगी। मिनिमम लोट साइज 2000 शेयर्स की रहेगी अप्लाई करने के लिए। वही रिटेल इन्वेस्टर्स को ₹120,000 तक का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा अप्लाई करने के लिए। HNI वाले लोगो के लिए 2 लॉट्स (4000 शेयर्स) का मिनिमम इन्वेस्टमेंट रहेगा जो की होता है ₹240,000.

IPO DateApril 30, 2024 to May 3, 2024
Listing Date[.]
Face Value₹10 per share
Price₹60 per share
Lot Size2000 Shares
Total Issue Size2,500,000 shares (aggregating up to ₹15.00 Cr)
Fresh Issue2,500,000 shares (aggregating up to ₹15.00 Cr)
Issue TypeFixed Price Issue IPO
Listing AtBSE SME
Shareholding pre-issue4,117,710
Shareholding post-issue6,617,710
Market Maker portion128,000 shares
Sunflower BrokingMarket Maker
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sai Swami Metals and Alloys Ipo

Sai Swami Metals and Alloys Ipo Review

यह कंपनी ट्रेडिंग और मार्केटिंग का काम करती है स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट्स और किटचेवर्स का। ज्यादा तर ट्रेडिंग का बिज़नेस हाई वॉल्यूम और लौ मार्जिन्स वाला होता है। लेकिन यह कंपनी इस सेगमेंट में काम नहीं करती।यह कंपनी का मुखिये बिज़नेस किचनवेयर का है ,जो की एक हाई मार्जिन वाला बिज़नेस है। 2024 के एनुअल इमके के आधार पर मन जा रहा है की यह कंपनी इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा पैसा बनाकर देगी लॉन्ग टर्म में।

जानिए क्या है साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज का बिज़नेस

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज स्टील के ट्रेडिंग और मार्केटिंग का बिज़नेस करती है। कंपनी का ज्यादा तर बिज़नेस किटचेवर्स से आता है,बहुत ही अलग अलग तरीके के प्रोडक्ट्स बनाती है यह कंपनी जैसे की डिनर सेट्स ,कस्सेरोल्स ,मल्टी कड़ाई ,वाटर बॉटल्स ,स्टेनलेस स्टील शीट्स,स्टेनलेस स्टील सर्कल्स। इस के साथ कंपनी कच्चे माल को सप्लाई करने का काम भी करती है जैसे की पट्टा ,शीट्स,कोइल ,स्क्रैप,पाइप।

कंपनी के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को देख कर यह लगता है की कंपनी बोहोत अच्छी क्वालिटी का स्टेनलेस स्टील कितच्वारेस में इस्तेमाल करती है जिससे उनके प्रोडक्ट्स काफी अच्छे क्वालिटी के बनते है,कंपनी का फोकस हमेशा से ही क्वालिटी और कुछ नयापन अपने प्रोडक्ट्स लाने में रहा है। इसी वजह से कंपनी विवध प्रकार के कस्टमर्स की डिमांड पूरी कर पा रही है।

Also Read:Kotak Mahindra Bank के साथ क्या हुआ था , RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक की वित्तीय सेवाओं पर आखिर क्यों लगाया प्रतिबन्ध ?

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज कंपनी के अंडर में 2 और सुनबसिडरी कम्पनीज है जीनका नाम भगत मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और ध्रुविश मेटल्स ,यह दोनों कप्पण्य भी ट्रेडिंग और मार्केटिंग का काम करती है स्टेनलेस स्टील का दूसरी ब्रांड डॉलफिन के नाम से।

कंपनी के मैनेजमेंट के अनुसार जो कंपनी का जनरल बिज़नेस है वो बोहोत ही ज्यादा हाई वॉल्यूम और लौ मार्जिन वाला है,लेकिन कंपनी का जो किटचेवर्स का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है वो काफी हाई मार्जिन वाला है। कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नए नए दसिग्नस पर काम करती है जीसे कस्टमर बोहोत ही भरोसा देखता है कंपनी पर। कंपनी का प्लान है की वो अब पैन इंडिया ले जाए अपने बिज़नेस को,कंपनी का मान ना है की टियर २ और टियर ३ सिटीज में उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड ज्यादा रहेगी।

कंपनी आने वाला समय में आउटसोर्सिंग मॉडल पे भी काम करने वाली है,इसी के लिए कंपनी ने ध्रुविश मेटल्स के साथ हाथ मिलाया है। ध्रुविश मेटल्स साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज की सब्सिडाइरी कंपनी है जो किटचेवरे प्रोडक्ट की दमाद पूरी करेगी। ध्रुविश मेटल्स सभी तरह के किचन प्रोडक्ट्स बनती है फिर वही सारे प्रोडक्ट्स साई स्वामी में भेजे जाते है बेच ने के लिए। खुद का ही प्रोडक्शन होने की वजह से कंपनी बहेतर क्वालिटी के प्रोडक्ट्स पहोचा प् रही है कस्टमरस तक।

Sai Swami Metals and Alloys Ipo GMP

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ का जो आखरी GMP था ₹53. साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹113 हो सकता है।अपेक्षित प्रॉफिट/लोस्स 88.33% का रह सकता है।

03-05-2024 Close₹60.00₹53Todays Movement – GMP Up80600₹113 (88.33%)
02-05-2024₹60.00₹50Todays Movement – GMP Up76000₹110 (83.33%)
01-05-2024₹60.00₹47Todays Movement – GMP Up71400₹107 (78.33%)
30-04-2024 Open₹60.00₹45Todays Movement – GMP Up68400₹105 (75%)
29-04-2024₹60.00₹24Todays Movement – GMP Up36500₹84 (40%)
28-04-2024₹60.00₹20Todays Movement – GMP Up30400₹80 (33.33%)
27-04-2024₹60.00₹14Todays Movement – GMP Up21300₹74 (23.33%)
26-04-2024₹60.00₹0Todays Movement – GMP No Change₹60 (0%)

Sai Swami Metals and Alloys Ipo Subscription Status

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज का आईपीओ 543.72 टाइम्स सुब्स्क्रिब हुआ है। उसमे से 529.01टाइम्स रिटेल केटेगरी में हुआ है.वही 533.83टाइम्स NII केटेगरी म हुआ है.

Investor CategorySubscription (times)Shares Offered*Shares bid forTotal Amount (Rs Cr.)*
Market Maker11,28,0001,28,0000.77
Non-Institutional Buyers533.8311,86,00063,31,22,0003,798.73
Retail Investors529.0111,86,00062,74,02,0003,764.41
Total **543.7223,72,0001,28,97,14,0007,738.28

Share this Article
Leave a comment