Rituraj Singh Death Reason:मशहूर टीवी ऐक्टर ऋतुराज सिंह का 59 उम्र मे निधन हुआ है । ऋतुराज सिंह टीवी के दुनिया का बोहोत बाद नाम है । उन्होंने काफी सारी वेब सीरीज ,सेरियल्स ,और मूवीज मे काम कर चुके है । आखरी बार उहने सीरीअल अनुपम मे देखा गया था ।
Table of Contents
क्या कारन से हुई मौत :
टीवी की दुनिया के मशूर एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 उम्र में निधन हुआ है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की आखरी रात को कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनकी मौत हो गयी है। ऋतुराज सिंह काफी सारी फिल्मो ,वेब सीरीज और टीवी सेरिअल्स में काम कर चुके है। आखरी बार उन्हें फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में देखा गया था। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है की ऋतुराज को पैनक्रियाज की समस्या से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। ऋतुराज के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त एक्टर अमित बहल ने कन्फर्म की है।
टीवी के दुनिया में भी बोहोत नाम कमाया है :
ऋतुराज टीवी की दुनिया का बड़ा नाम थे. वो ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम शोज में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार उन्हें अनुपमा में देखा गया था. इस सीरियल में वो रेस्त्रां के मालिक यशपाल का किरदार निभा रहे थे. ऋतुराज की मौत की खबर सुनने के बाद फैंस भी काफी हैरान हैं. बताया जा रहा है कि पैनक्रियाज के ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. घर लौटने के बाद उन्हें देर रात करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट की समस्या हुई और उनकी मौत हो गई.
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट:
सडन कार्डियक अरेस्ट भी कहा जाता है, क्योंकि यह एक इमरजेंसी स्थिति है जिसमें दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है। इससे मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति में कमी या पूरी तरह से अवरोध उत्पन्न हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। रक्त की कमी से मस्तिष्क और अन्य अंगों को तुरंत उपचार नहीं मिलता, तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है, विकलांग हो सकता है और मर सकता है।
Also Read: Suhani Bhatnagar Death