RCB vs SRH Dream11 Prediction:आज IPL 2024 का 30 वा मुकाबला खेला जायेगा RCB और SRH के बिच में। मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु खेला जायेगा।अब तक RCB छे मुकाबले खेल चुकी है उसमे से सिर्फ एक मैच जीती है। इसीलिए आज का मैच RCB के लिए बोहोत ही खास है। SRH ने अब तक पांच मुकाबले खेले है उसमे से तीन बार जीती है और दो बार हार चुकी है। आज का उनके लिए भी बोहोत खास है टॉप चार में बने रहने के लिए।
RCB Playing11:
फाफ दू पप्लेसिस (C),विराट कोहली ,विल जैक्स ,रजत पाटीदार ,ग्लेंन मैक्सवेल ,महिपाल लोमरोर,सौरव चौहान ,दिनेश करथिक (WK),वयशक विजयकुमार.रेस टोप्ले ,मुहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल,सुयश प्रभुदेसाई,अल्ज़ारी जोसफ,आकाश डीप ,कैमेरॉन ग्रीन।
SRH Playing 11:
ट्राविस हेड ,अभिषेक शर्मा ,आइडें मारक्रम ,हेनरिच क्लासें ,नितीश रेड्डी ,अब्दुल समद ,शाहबाज़ अहमद, पैट कम्मिंस (c),भुवनेश्वर कुमार ,मयंक मार्केण्डे ,जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुन्दर ,टी.नटरांजन,उपेंद्र यादव,राहुल त्रिपाठी।
RCB vs SRH Pitch Report.
आज के मैच में बैट्समेन को बोहोत फ़ायदा मिलेगा। मैच में शुरु आती समय में उतना स्विंग नहीं देखेगा जिससे बाटमेंस को काफी मदद मिलेगी। आज चेस करने वाली टीम के जित ने के चांस ज्यादा है।
Head To Head Match ups:
अब तक 22 मैच खेल चुकी है दोनों टीम्स एक दूसरे के सामने। उसमे से RCB 10 मैच जीती है और SRH 11 मैच जित चुकी है। और एक मैच टाई हुआ है।