PM Surya Ghar Yojana:नरेंद्र मोदी जी ने लागू की सूर्य घर योजना जिससे आम आदमी कमा सकता है हजारों रुपए ।

Dhruv Prajapati
8 Min Read

PM Surya Ghar Yojana:जैसे कि हम सब को पता है की भारत में झोरो शोरो से चुनाव की तैयारियां चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP) और राष्ट्रीय सेवक संघ ( RSS ) के सदस्य , एवं राष्ट्र के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी विश्व के सबसे सर्वोच्च नेताओ में एक है। 2024 के चुनाव के लिए बहुत सी पार्टी है जैसे की भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस , आम आदमी पार्टी , डी.एम्.के. जिनके बिच में कड़ी प्रत्योगिता चल रही है। सभी पार्टी का मुख्य उद्देश्य यही होता है की जनता को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करे और जनता का आकर्षण अपने तरफ खींचे। ऐसे में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के लीडर नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर के निर्माण के बाद दिनांक 22 जनवरी 2024 के दिन एक नयी योजना की घोषणा की जिसका नाम है ” प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना”। 22 जनवरी 2024 के दिन सिर्फ सूर्य घर योजना के बारे में ऐलान किता गया था परंतु योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी ढांचा क्या होगा जैसे की खर्चे पर कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी , सूर्य घर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट भी तय नहीं की गयी थी परंतु अब उसकी ऑफिसियल वेबसाइट भी है और योजना की पूरी जानकारी जैसे की सूर्य घर योजना क्या है , सूर्य घर योजना में अप्लाई करने में कोनसे दस्तावेज़ लगेंगे सब की विगत निचे दी गयी है :

प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना क्या है ? ( What is PM Surya Ghar Yojana )

जैसे की हमने आपको बताया कि 22 जनवरी 2024 के दिन राम मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना की स्थापना की, इस योजना को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना भी कहा जाता है। यह योजना अंतर्गत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासीयो को बताया की देश के 1 करोड़ घर के छत्त पर सोलर पैनल लगवाने का उनका लक्ष्य है। इस योजना के जरिये गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार जिनके लिए बढ़ता हुआ बिजली का बिल एक बड़ी समस्या हो गई थी उनको सोलर पैनल की सुविधा प्रदान की जाएगी और उनकी बिजली की समस्या हल की जाएगी जिनसे इन वर्गों में पैसो की बचत हो सके और उनको जरा सी राहत मिल सके।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य ( Objective of PM Surya Ghar Yojana )

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का एलान 22 जनवरी के दिन किया गया था , जिसका मुख्य लक्ष्य देश के 1 करोड़ घर पर सोलर पैनल लगा कर उनके घर में बिजली का खर्च कम करना है ताकि मध्यम वर्गीय परिवार को राहत मिल सके और पैसो की बचत हो सके। देश के ऐसे लोग जो सोलर पैनल सोच रहे थे उनके लिए यह योजना ज्यादा फायदेमंद रहने वाली है।

सूर्य घर योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिल सकती है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. महीने का बिजली का वपराश अगर 150 यूनिट तक है , तो छत्त पर 1 – 2 KW के सोलर पैनल अनुकूल रहेगा जिन पर ₹30,000 – ₹60,000 की सब्सिडी मिल जाएगी।
  2. महीने का बिजली का वपराश अगर 150 – 300 यूनिट तक है , तो छत्त पर 2 – 3 KW के सोलर पैनल अनुकूल रहेगा जिन पर ₹60,000 – ₹78,000 की सब्सिडी मिल जाएगी।
  3. अगर महीने का बिजली का वपराश 300 यूनिट से ज्यादा है तो , छत्त पर 3 KW से ज्यादा कैपेसिटी वाला सोलर पैनल अनुकूल रहेगा , यहाँ आपका सोलर पैनल भले ही अधिक क्षमता वाला है परन्तु अधिकतम ₹78,000 की ही सब्सिडी मिल सकती है।

यह योजना का लाभ लेने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए ?

  • लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास खुद का छत्त वाला घर होना चाहिए।
  • लाभार्थी ने पहले सोलर पैनल के लिए कोई भी लोन नहीं ली होनी चाहिए।

सूर्य घर योजना के अंतर्गत जनता को लाभ कैसे मिलेगा ?

योजना के तहत हर मध्यमवर्गीय को बिजली के खर्च से राहत मिल सके इस लिए सरकार ने सोलर पैनल प्रदान करने का निर्णय लिया था। मान लीजिए की आपके पास 2 KW का सोलर पैनल है जिसमे आप 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग कर सकते हो अब आप महीने के अंत में 120 यूनिट का वपराश करते हो तो बाकी 80 यूनिट का आप २ चीज़ कर सकते हो :

  1. आप नजदीकी वीज कंपनी में अपने यूनिट स्टोर कर सकते है, जिसका लाभ आपको भविष्य में होगा जैसे की , कोई बार आपके बिजली का वपराश ज्यादा हो रहा है तो उन जमा किये हुए यूनिट में से काट लिया जाएगा।
  2. या फिर बचे यूनिट को आप अपने जिले की विज कंपनी को दे कर उतने यूनिट के पैसे कमा सकते हो।

सूर्य घर योजना में आवेदन के लिए कोनसे दस्तावेज जरूरी है? (Which document is necessary for ” Surya Ghar Yojana” ?

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. बिजली बिल
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक खाता पासबुक
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

क्या आपको सोलर पैनल लगवाना चाहिए या नहीं ?

  1. मान लीजिए आपके शहर में बिजली के एक यूनिट का भाव ₹6 है , और महीने के बिजली के यूनिट की वपराश 150 यूनिट है तो महीने का आपका बिजली का बिल ₹900 और सालाना ₹10,800 बिल होगा।
  2. आप 2 KW का सोलर पैनल आपके छत्त पर लगाते हो तो उस पर ₹60,000 जितनी सब्सिडी मिलेगी , और अभी 2 KW का सोलर पैनल का भाव ₹1,50,000 है अगर सब्सिडी का ₹60,000 बाद भी करते हो तो ₹90,000 उसका खर्चा आएगा।
  3. सोलर पैनल को लगाने के लिए उसका मीटरिंग खर्च ₹10,000 – ₹15,000 तक होगा।
  4. सोलर पैनल का मेंटेनन्स चार्ज ₹2500 – ₹3000 जितना होगा।

दोनों टेबल को देखे तो एक तरफ सालाना बिजली का बिल ₹10,000 जितना है तो एक तरफ एकमुश्त निवेश ₹1,07,500 है तो सोलर पैनल उन लोग के लिए फायदेमंद है जिनका बिजली के यूनिट का महीने का वपराश 700 – 800 यूनिट है , क्यों की ऐसे लोग जो महीने में 250 – 300 यूनिट बिजली का वपराश करते है उनको यह महंगा पड सकता है।

Share this Article
Leave a comment