Introduction
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) को विश्व की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग मानने का दावा किया जा रहा है। हालांकि विश्व के कहीं सारे देशो में टी २० लीग का आयोजन किया जाता है , जैसे कि ऑस्ट्रेलिया में ( Big Bash League ) , ( K.F.C league ) , साउथ अफ्रीका में (S.A. T20 League ) , पाकिस्तान में (Pakistan Super League ) , (Legends league) और भी कही सारी लीग्स खेली जाती है। परंतु वह सभी लीग में से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) को सर्वोच्छ दरज्जा दिया जाता है।
Ipl Auction 2024
२२ मार्च २०२४ से शुरू होने वाली आईपीएल का ऑक्शन १९ दिसंबर २०२३ को योजा गया। कही सारे देशी तथा विदेशी क्रिकेटर्स ने आईपीएल में अपनी रूचि दिखाई पर उनमे से कही को अपने ख़राब परफॉर्मन्स या किसी अंगत कारणों की वजह से उनको आईपीएल २०२४ में को खेलने का मौका नहीं दिया गया। कुल 72 खिलाड़ियों को आईपीएल कोंट्राक्ट सौंपा गया था जिसमे से 10 टीमों ने कुल मिलाकर 230 करोड़ रूपये खर्च किए।
Top 5 Expensive Player in IPL 2024
- Mitchell Starc: 24.75 CR (Kolkata Knight Riders )
- Pat Cummins: 20.50 CR ( Sunrisers Hyderabad )
- Daryl Mitchell: 14 CR ( Chennai Super Kings )
- Harshal Patel: 11.75 CR ( Punjab Kings )
- Alzarri Joseph: 11.50 CR ( Gujarat Titans )
बहुत सारे क्रिकेटर्स एसे थे जिनका पिछले सालो में क्रिकेट ईतिहास में बहुत बढ़िया परफॉर्मन्स रह चूका है , परंतु इस बार आईपीएल 2024 में उनको किसी भी सिलेक्टर्स ने सिलेक्ट नहीं किया।
- Steve Smith ( Australia )
- Josh Inglish ( Australia)
- Josh Hazlewood ( Australia )
- Adil Rashid ( England )
- Philip Salt ( England )
- Jason Holders ( West Indies)
- Kuldip Yadav ( India )
- Ibrahim Zadran ( Afghanistan )
- Finn Allen ( New zealand )
- Tim Southee ( New zealand )
आईपीएल में खेल ने वाली टीम्स
- मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या ( कोच : मार्क बौछर )
- पंजाब किंग्स : शिखर धवन ( कोच : ट्रेवोर बैलिस )
- चेन्नई सुपर किंग्स : एम् एस धोनी ( कोच : स्टीफेन फ़्लेमिंग )
- कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस ईयर ( कोच : चंद्रकांत पंडित )
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर : फाफ डु प्लेसिस (कोच :एंडी फ्लावर)
- सनराइज़र्स हैदराबाद : ऐडेन मारक्रम (कोच :डैनिएल विट्टोरी)
- राजस्थान रॉयल्स : संजु सेमसन ( कोच :कुमार संग्गकारा )
- लखनऊ सुपर जायंट्स : के एल राहुल (कोच :जस्टिन लैंगर)
- गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कोच :आशिष नेहरा )
- डेल्ही कैपिटल्स : रिषभ पंत (कोच :रिक्की पोंटिंग)
आईपीएल के एटिहास के कुछ अजेब रेकॉर्ड्स
आईपीएल कि शुरुआत 2008 में हुई थी और अभी तक के 15 साल के सफर में बहुत ही अविश्वसनीय रेकॉर्ड्स बन चुके है। उन मे से कुछ रेकॉर्ड्स असे है जो कभी नहीं टूट सकते ।
- एक सीजन में सबसे ज्यादा रन : विराट कोहली – 2016 (973 रन)
- एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट : ड्वेन ब्रावो , हर्षल पटेल – 2013/2021 (32 विकेट्स )
- एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्सर्स : क्रिस गेल – 2013 ( 52 सिक्सर्स )
- एक सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट : ककीरोन पोलार्ड – 2020 ( 191. 42 )
- एक सीजन में सबसे ज्यादा नो बॉल्स फेकने वाला गेंदबाज़ : जसप्रीत बूमराह – MI ( 28 नो बॉल्स )
जैसे के जानते है की भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम है ,तो आख़री साल कि तरह इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) 2024 का फाइनल भी नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। हर टीम पूरी मेहनत करेगी अपना अच्छा प्रदर्शन करने की और आईपीएल 2024 का ख़िताब अपने नाम करने कि तो हर साल कि तरह अपनी टीम के साथ जुड़े रहे और आईपीएल का मजा उठाते रहना।