IPL 2024:जानिए चीयर लीडर की एक मैच की क्या होती है कमाई , आंकड़ा देख हो जाएंगे हैरान 

Dhruv Prajapati
9 Min Read

IPL 2024: जैसे की हम सबको पता है की दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL)  का एक अनोखा उत्सव चालू है। अलग अलग देशो में से कही सारे खिलाडी अपना प्रदर्शन करते है और अपनी एक एहम छाप छोड जाते है। खेल का यह जोश और उत्साह और एक महीने चलने वाला है तथा क्रिकेट प्रेमी का मनोरंजन बढ़ता बढ़ता चला जाएगा। मनोरंजन एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्त्रोत है जो आईपीएल में उत्साह , जिग्नासा तथा रूचि बढ़ता है। बहुत सारे कारण है जो आईपीएल में मनोरंजन को बढ़ावा देते है जैसे की :

  • चीयर लीडर परफॉर्मन्स
  • सेलिब्रिटी का मैच के प्रत्ये रूचि
  • सिंगर्स
  • डांसर्स
  • ऑडियंस का उत्साह
IPL 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या होते है चीयर लीडर (What is cheerleader) ?

” चीयर लीडर मतलब ऐसी कोई व्यक्ति तथा ग्रुप जो मैच के दौरान ऑडियंस में उत्साह लाने के लिए विशेष कपडे पहन कर डांस करते है तथा अनोखा स्लोगन बोल कर अपनी टीम को सपोर्ट करते है। ”

चीयर लीडर का इतिहास (History of cheerleader) :

हालांकि , आज के दौर में चीयर लीडर मतलब विमेंस तक ही सिमित रह गया है परन्तु मूल चीयर लीडर पुरुष थे। चीयर लीडिंग 1800 में सयुंक्त राज्य अमेरिका की इवी कॉलेजो तथा विश्वविद्यालय में फुटबॉल के खेल से जुडी हुई थी। १९ वि सदी के उत्तरार्ध में जैसे जैसे कॉलेज खेलो में उपस्तिथि बढ़ी , बड़े बड़े स्टेडियम का आयोजन किया गया तब चीयर लीडर का महत्व बढ़ता गया। लेकिन सदी के अंत में कही राज्य समर्थित संस्थानों ने महिलाओ को प्रवेश देना शुरू कर दिया जिससे लोगो की रूचि खेल के प्रत्ये और भी जग उठी।

द्वितीय विश्वयुद्ध के दरमियान कॉलेज उम्र के पुरुषो की लाम्बन्दी के कारण चीयर लीडिंग में महिलाओ के लिए नए अवसर खुल गए और अंततः 1960 और 1970 में चीयर लीडिंग का स्त्रीकरण हुआ , जब महिला लीडर का अनुपात लगभग ९५ प्रतिसत बढ़ गया।

चीयर लीडर की भूमिका ( Role of cheerleader )

आईपीएल में ऑडियंस के मनोरंजन को और ज्यादा बढ़ाने के लिए चीयर लीडर की सबसे बढ़ी भूमिका होती है , जो मैच के दरमियान ऑडियंस और प्लेयर्स में खेल के प्रत्ये ऊर्जा और ग्लैमर को एकत्रित है। चीयर लीडर का पर्फोर्मस ऑडियंस को उनके तरफ खींचने में मदद करती हैं। चीयरलीडर्स के रंगीन और जीवंत प्रदर्शन मैचों में उत्सव की भावना पैदा करते हैं, जिससे स्टेडियम में एक जीवंत और गतिशील माहौल बनता है।

चीयर लीडर के अलावा और भी ऐसे घटक है जो मैच में मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए मदद करते है , जैसे की अन्य लाइव प्रदर्शन , संगीत प्रदर्शन तथा किसी सेलिब्रिटी द्वारा दिया गया अपना लाइव पर्फॉर्मन्स। हाई एनर्जी डांस परफॉर्मन्स से ले कर भावपूर्ण संगीत अंतराल तक यह प्रदर्शन सभी दर्शको को आकर्षित करती है और उत्साह को सर्वाधिक स्तर पर ले जाती है। लाइव मनोरंजन खंड क्रिकेट मैचों की तीव्रता से एक स्वागत योग्य ब्रेक प्रदान करते हैं और ओवरों के बीच दर्शकों को बांधे रखने के साधन के रूप में काम करते हैं।

  • चीयर लीडर का सबसे बड़ा उदाहरण डलास काऊबॉय चीयर लीडर्स ( Dallas cowboy cheerleaders ) है।
जानिए चीयर लीडर की एक मैच की क्या होती है कमाई

कौन है डलास काऊबॉय चीयर लीडर्स ( Who are the Dallas cowboy cheerleaders ) ?

डलास काऊबॉय चीयर लीडर्स ( कभी कभी दीसीसी (DCC) के रूप में बोला जाता है और आधिकारिक रूप में ” अमेरिकन स्वीटहार्ट ” नाम दिया गया है।) डलास काऊबॉय चीयर लीडर्स प्रख्यात फुटबॉल टीम डलास काऊबॉय का प्रतिनिधित्व करती है। डलास काऊबॉय चीयर लीडर्स इतने फेमस इस लिए थे क्यों की वे आधुनिक खेल के पहले पिनअप थे , स्टके पर चमक ने काऊबॉय को अमेरिका के टीम के रूप में उतना ही स्थापित किया जितना मैदान पर खिलाड़िओ ने मैदान पर किया था। यही कारण है की डलास की महिलाओ को पृथ्वी पर की सबसे खूबसूरत महिलाओ में से एक माना जाता है जैसे की बड़ी मुस्कुराहट, बड़े बाल, बड़ा मेकअप, बड़ी कॉस्मेटिक सर्जरी, और सब कुछ।

अमेरिकन स्वीटहर्ट के नाम से मशहूर , काऊबॉय चीयर लीडर न केवल एन.एफ.एल बल्कि पुरे देश के खेलो के लिए मशहूर है। उस अंत तक , उनमे से अधिकांश प्रति घंटे $15-20 तथा प्रति मैच $500 तक भी कमा सकते है यानी उनकी मासिक आय $75,000 के आस पास बैठती है जो आप इंडियन रुपया में देखो तो महीने का तक़रीबन ₹ 61,50,000 जितना होता है।

आईपीएल में चीयरलीडर ( Cheerleaders in IPL )

अधिकांश आईपीएल सीजन में चीयर लीडर्स की मुख्य भूमिका डांस करने की होती है और सम्बंधित टीमों के लिए हलचल पैदा करती है। आईपीएल के सीजन में कही साड़ी टीम ऐसी है जो अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से चीयर लीडर नियुक्त करती है जब की हमने पुणे वॉर्रिएर्स के दिन के दौरान भारतीय चीयर लीडर को ट्रेडिशनल पोशाक के साथ ” देशी स्टाइल ” में भी देखा है।

पर कभी सोचा है वह चीयर लीडर की कमाई क्या होती है ? ग्लैमर के साथ-साथ, आईपीएल के सभी सीज़न में सभी चीयरलीडर के लिए भत्ते और अच्छे मौद्रिक मुआवजे भी हैं। भारत की चिलचिलाती गर्मी में लोगों के सामने नृत्य, मॉडलिंग और प्रदर्शन करने के लिए भारी मेहनत की आवश्यकता होती है।

चीयर लीडर की सैलरी कितनी होती है ( What is the salary of cheerleader ) ?

रिपोर्ट्स के अनुसार , आईपीएल सीजन दौरान प्रत्येक मैच में अंदाजित Rs 15,000 से ले कर Rs 20, 000 तक चीयर लीडर को अनुमानित आय मिल जाती है। उनको हर मैच के अनुसार आवक मिलती है क्यों की अलग अलग फ़्रेंचाइज़ की चीयर लीडर टीम्स अलग अलग होती हैं। वह चीयर लीडर दोनों डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल हो सकते है। फ़्रेंचाइज़ अपनी चीयर लीडिंग टीम को जो सैलरी देते है उसका धोरण अलग अलग होता है मतलब जो टीम सबसे प्रचलित है तथा जिसका फैन बेस सबसे ज्यादा वफादार है वह बाकि टीम के तुलना में ज्यादा आय प्रदान करेगी। इसके साथ-साथ चीयर लीडर टीम्स को एक्स्ट्रा सेवा भी मिलती है जैसे की होटल सर्विस , फ़ूड सर्विस तथा ट्रैवेलिंग खर्च जो विशेष रूप से फ़्रेंचाइज़ उठती है।

चीयरलीडर्स को IPL में सबसे ज्यादा पैसा कौन देता है ( Who pay the highest money to cheerleaders in IPL ) ?

कोलकाता नाइट राइडर्स चीयर लीडर्स को सबसे ज्यादा रकम देती है। रिपोर्ट के अनुसार , कोलकाता नाइट राइडर्स चीयर लीडर्स को Rs 24,000 – 25,000 हर मैच के देती है। अगर टीम मैच में कुछ ज्यादा ही अच्छा प्रदर्शन करती है तो फ़्रेंचाइज़ चीयर लीडर्स को अलग अलग रूप से बोनस देती है।

रिपोर्ट के अनुसार , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस चीयर लीडर्स को अनुमानित Rs 20,000 प्रत्येक मैच के देते है। तथा चेन्नई सुपर किंग्स चीयर लीडर्स को Rs 17,000 प्रत्येक मैच.

Share this Article
Leave a comment