IPL के इतिहास की 5 सबसे बड़ी राइवरली , जानिए खिलाडी के बिच हुए तकरार की पूरी जानकारी

Dhruv Prajapati
7 Min Read

Indian premier league : आईपीएल विश्व की सबसे बड़ी t 20 क्रिकेट लीग है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी , अब तक (2024) आईपीएल का दौर बहुत ही लाजवाब रहा है परन्तु आईपीएल दरमियान प्लेयर्स के बिच बोहत ही अनबन बनी हुई है और उनमे से कुछ छोटी मोटी तकरारो ने बहुत विशाल रूप धारण किया है। उन तक्रारो की यादि इस मुजब है :

1) हरभजन सिंह vs श्रीशांत सिंह :

25 अप्रैल 2008 , को मोहाली के मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की बिच मुकाबला खेला जा रहा था। उस समय मुंबई इंडियंस के स्टैंड इन कप्तान हरभजन सिंह थे और मुंबई लगातार किंग्स एलेवेन पंजाब के सामने तीसरा मुकाबला हार चुकी थी , मैच ख़तम के बाद श्रीसंत ने हरभजन को ” बेड लक “ बोलै और उतने में हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने श्रीसंत को थप्पड मार दिया। हालांकि श्रीसंत ने इस घटना को ज्यादा गुस्से में नहीं लिया था परन्तु बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट ( BCCI) ने इस घटना पर जांच की और हरभजन सिंह पर एक सीजन के बेन लगा दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2) विराट कोहली vs गौतम गंभीर :

यह बात है 2016 की जब ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बिच मैच खेला जा रहा था , जहा केकेआर का नेतृत्व गौतम गंभीर कर रहे थे। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी कर के RCB को 183 का टारगेट दिया था उसको चेस करते हुए विराट कोहली ने मात्र 51 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली। दोनों प्लेयर्स के बिच में रिवार्लय तो तब शुरू हुई जब विराट कोहली 19 वि ओवर में नॉन स्ट्राइकर एंड्स पे खड़े थे और गौतम गंभीर ने उनकी तरफ बॉल फेंक कर कुछ कमेंट किया , उनकी यह बातचीत ने बड़ा विशाल रुप ले लिया और आईपीएल के इतिहास की एक बड़ी रिवार्लय बन गयी।

3) कीरोन पोलार्ड VS मिचेल स्टार्क

वर्ष 2014 में , भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) का 27 वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बिच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। 17 वि अवर थी जब मुंबई इंडियंस की बैटिंग चल रही थी और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क बोलिंग कर रहे थे। कैरोन पोलार्ड जैसे ही बैटिंग करने आये और उनका स्वागत मिचेल स्टार्स ने चमचमाती बाउंसर फेक कर किया और जब वह बाउंसर को पोलार्ड खेल न सके तब मिचेल स्टार्क बोले ” में चाहु तो अगली ही गेंद पर तुम्हारी विकेट ले सकता हु ” , उतने में ही पोलार्ड गुस्सा हो गए और जब अगली गेंद के लिए स्टार्क ने अपनी दौड़ लगायी तब पोलार्ड पिच पर से साइड हट गए और तब भी स्टार्क ने पोलार्ड को निशान बना कर उनकी तरफ गेंद फेकि जिसका जवाब पोलार्ड ने स्टार्क की तरफ बल्ला फेंक कर दिया , हालांकि उसका दंड दोनों को भरना पड़ा जिसमे पोलार्ड को अपनी मैच की कुल फीस का 75% और स्टार्क को अपनी मैच की कुल फीस का 50% हिस्सा क्रिकेट बोर्ड को देना पड़ा।

4) सौरव गांगुली VS शेन वॉर्न :

2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की बिच में मुकाबला खेला जा रहा था जहा राजस्थान रॉयल्स की कमान शेन वॉर्न संभाल रहे थे। राजस्थान ने पहले बैटिंग कर के कोलकाता को 197 का टारगेट दिया , उस टारगेट को चेस करते हुए कोलकाता ने 13 ओवर में 3 विकेट गवा कर 103 रन बनाये। 13 विओवर में युसूफ पठान की आखरी गेंद पर सौरव गांगुली का कैच ग्रीम स्मिथ ने पकड़ लिया और राजस्थान के प्लेयर्स जश्न मनाने लगे। परन्तु सौरव गांगुली क्रीज़ पर से हटे ही नहीं क्योकि उनको लगा की बॉल जमीन को छू गया है इसी लिए उन्हों ने थर्ड अंपायर की मदद मांगी और थर्ड अंपायर ने दादा को नॉट आउट घोसित किया।इसी चलते शेन वॉर्न को गुस्सा आ गया और सौरव गांगुली को अनाब सनाब बोलने लगे और उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाने लगे इसी लिए दोनों में अन्न बन बढ़ गयी और जगडे ने रौद्र रूप ले लिया।

5 ) विराट कोहली VS गौतम गंभीर

1 मई 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट के बिच में मुकाबला खेला जा रहा था। तो मैच के दरमियान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट के लोअर आर्डर के बल्लेबाज या फिर आप कह सकते हो की डेथ ओवर के जबरजस्त गेंदबाज़ नवीन उल हक़ के बिच में अन -बन चलती रही , अनबन के दरमियान भारतीय पूर्व बॉलर अमित मिश्रा के साथ भी विराट कोहली की थोड़ी नोकझोक शुरू हों गयी। यह नोक झोक खेल तक ही सिमित रही थी परंतु जब मैच ख़तम हुई और जब दोनों ही टीम के खिलाडी आपस रहे थे तब वेस्ट इंडीज के ओपनर बैट्समैन कार्ल मायर्स विराट कोहली से बैटिंग टिप्स के बारे में बातचीत कर रहे थे उतने में ही गौतम गंभीर जो लखनऊ सुपर जीवंत के मेंटर थे वह आये और कार्ल मायर्स का हाथ पकड़ कर उनको दूर ले गए और बोलै की आपको विराट कोहली से सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है , शयद गौतम गंभीर ने मैदान के बिच विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बिच हुई नोक झोक के कारण बोलै होगा। गौतम गंभीर ने भी अपना रौद्र रूप दिखा दिया उतने में ही विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे के सामने आ गये , दोनों ही टीम के प्लयेर्स गौतम गंभीर और विराट कोहली को अलग करने की कोशिस कर रहे थे एवं विराट कोहली भी गौतम गंभीर को समजने की कोशिस कर रहे थे के विराट कोहली का मैदान पर इतना आक्रामक होने का कारन क्या था और ऐसा तो वहा नवीन उल हक़ और विराट कोहली के बिच में क्या हुआ था परन्तु गौतम गंभीर समझने को तैयार ही नहीं थे और दोनों के बिच में जगहदा बढ़ता ही गया।

Share this Article
Leave a comment