GT vs DC Dream 11 Prediction, Pitch Report,Playing 11 Top players

Bhavya Thakkar
3 Min Read
GT vs DC Dream 11 Prediction
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GT VS DC Dream11 Prediction : आज GT vs DC के बिच में आईपीएल 2024 का 40 वा मुकाबला खेला जाएगा। आज का मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है , अरुण जटेली एक हाई स्कोर स्टेडियम है यह अक्सर बैट्समैन को ज्यादातर मददगार रहता है। हर बार की तरह आज के मैच में भी ज्यादातर रन बनने के आशा है। गुजरात टिटनस पॉइंट्स टेबल में ६ नंबर पर है और वही दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में ८ वे स्थान पर है। दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्यों की अगर गुजरात टाइटंस यह मुकाबला जीतती है तो वह टॉप ४ में अपना स्थान बना लेगी और दिल्ली कैपिटल्स का हालांकि फॉर्म थोड़ा ख़राब चल रहा है तो अगर वह आज का मुकाबला हार जाती है तो दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल और पीछे चली जाएगी।

Playing 11

गुजरात टाइटंस :

Batsman : शुभमन गिल (C) , साई सुदर्सन , डेविड मिलर , शाहरुख खान

Bowler : राशिद खान , आर साईं किशोर , नूर अहमद , मोहित शर्मा

All-Rounder : अज़्मतुल्लाह उमरजाइ , राहुल तेवतिया

Wicket keeper : रिद्धिमान सहा

दिल्ली कैपिटल्स :

Batsman : डेविड वॉर्नर , जेक फ्रासर मकगर्क , ट्रिस्टन स्टब्स , पृथ्वी शॉ / शै होपB

Bowler : कुलदीप यादव , एनरिच नोर्त्जे , मुकेश कुमार , खलील अहमद

All Rounder : अक्षर पटेल

Wicket keeper : अभिषेक पोरेल , रिषभ पंत

GT vs DC Pitch Report :

आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बिच में अरुण जैटली स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है। अरुण जैटली स्टेडियम , टीम को अच्छा स्कोर बनाने के लिए ज्यादातर मददगार रहता है। अरुण जैटली स्टेडियम में आखरी मैच सनराइज़र हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बिच में खेला गया था जिसमे हैदराबाद ने पहली बैटिंग करते हुए 266 रन बना दिए थे जिसको चेस करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 199 रन जड़ दिए आखिर में हैदराबाद ने यह मैच 67 रनो से जित लिया और यह स्कोर इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर है। अरुण जैटली स्टेडियम में कुल 86 आईपीएल मैच खेली गयी उसमे से 45 मैच पहली बैटिंग करने वालो ने जीती और 53 मैच दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीती। अरुण जैटली स्टेडियम का एवरेज स्कोर 207 रन है। हाई स्कोरिंग पिच होने की वजह से यह पिच स्पिनर्स को ज्यादातर मदद करती है। रिपोर्ट के अनुसार यहाँ चेस करने वाली टीम ज्यादातर जीतती है परन्तु हालांकि हालातो के अनुसार पहली बैटिंग करने वाली टीम के जितने के चांस है।

Head to Head :

Total match : 4 Matches

GT win : 2 Matches

DC win : 2 Matches

Dream 11 Team

Share this Article
Leave a comment