Azhar Iqbal Net Worth, Age, Biography, Education:शार्क टंक के नए इन्वेस्टर अज़हर इकबाल।

Bhavya Thakkar
4 Min Read

शार्क टैंक इंडिया एक बोहोत पॉपुलर शो बन चूका है आज के समय में ,यहाँ पर छोटी कम्पनीज अपने स्टार्ट उप के लिए फंडिंग मांगने आती है। शो में बोहोत सारे इन्वेस्टर जिन्हे शार्क के नाम से बुलाते है वो सब को फंडिंग देते है। इस बार सीजन 3 में एक नए शार्क जुड़े है इनका नाम अज़हाए इक़बाल है।

shark tank azhar iqbal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Azhar Iqbal New Worth:

अज़हर इक़बाल ‘in shorts‘कंपनी के फाउंडर और सीईओ है। अज़हर इक़बाल ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर यह कंपनी बनायीं है। उनके दोस्तों का नाम है अनुनय अरुणव और दीपित पुरायास्था। तीनो दोस्तों ने मिलकर एक फेसबुक पेज बनाया था जिसका नाम ‘News in Shorts’था। धीरे धीरे उन्होंने वो पेज में से 3700 crore की कंपनी बनादि जिसका नाम आज ‘in shorts’ है।

Azhar Iqbal Life Journey:

भारत के बिहार के किशनगंज में एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे अज़हर इक़बाल के मन में हमेशा ज्ञान की प्यास थी। भले ही उनके परिवार के पास बहुत कुछ नहीं था, फिर भी उन्हें सीखना पसंद था और उन्होंने स्कूल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। वह छात्रवृत्ति की मदद से 2009 में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते हुए एक शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी दिल्ली में दाखिल हुए। इसने प्रौद्योगिकी और व्यवसाय में उनके भविष्य के लिए आधार तैयार किया।

आज, महज 31 साल की उम्र में, अज़हर इनशॉर्ट्स ऐप के सीईओ हैं, जो संक्षिप्त समाचार अपडेट देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों में आईआईटी जेईई परीक्षा में लगभग 600 रैंकिंग और अपनी उद्यमशीलता गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने से पहले आईआईटी दिल्ली में एक एकीकृत एम.टेक कार्यक्रम को अपनाना शामिल है।

Azhar Iqbal Biography:

DetailsInformation
NameAzhar Iqbal
ProfessionEntrepreneur
Date of Birth18 January 1992
Age (as of 2024)31 years
College/UniversityIndian Institute of Technology, Delhi
QualificationBTech CS-2012 (IIT Delhi Dropout)
CountryIndia
BirthplaceAligarh, Bihar
HometownKishanganj, Bihar
ReligionMuslim
Marital StatusUnmarried
Company /RoleInshorts/CEO
IncomeRs. 500 Crore

Azhar Iqbal awards :

शार्क टैंक में आने से पहले अज़हर इक़बाल को बोहोत सारे फेमस अवार्ड्स भी मिले है।

Business World Young Entrepreneur AwardHe was recognized for outstanding entrepreneurship by Business World.
The Most Enterprising BrandsAcknowledged as one of the most enterprising brands.
Leaders of Asia AwardHonoured with the Leaders of Asia Award.
Under 40 In the Business WorldRecognized as an influential figure under 40 in the business world.
Under 40 In Fortune IndiaListed as an accomplished individual under 40 in Fortune India.
Under 30 In Forbes India ForbesRecognized in the under-30 list by Forbes India Forbes.
Under 30 In Forbes AsiaIncluded in the under-30 list by Forbes Asia.

अज़हर इक़बाल ने किये हुए इंवेस्टमेंट्स :

खबरों के अनुसार इज़हार इक़बाल की नेटवर्थ 500 करोड़ है। वो एक सेल्फ मेड बिज़नेस में है। वो इन शॉर्ट्स कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ है। उन्हें बोहोत सारे अवार्ड्स भी मिले है जैसे की बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड, लीडर्स ऑफ एशिया अवार्ड और अन्य।उन्होंने 990 करोड़ का फण्ड राईस किया था अपनी कंपनी इन्शोर्ट को बनाने के लिए। उनकी कंपनी में बोहोत बड़े बड़े इन्वेस्टर्स है जैसे की टाइगर ग्लोबल एंड टाइम्स इंटरनेट।

Share this Article
Leave a comment