AB de Villiers Issues Apology To Virat Kohli: क्या अनुष्का के प्रेगनेंसी कि न्यूज़ थी गलत?

Bhavya Thakkar
4 Min Read

काफी समय से विरूष्का के न्यू  बेबी प्लान की अफवा हो रही थी । अभी तक तो विराट और अनुष्का ने अपनी प्रेगनेंसी की कोई खबर अपने फेन्स  को नहीं दी है , परंतु थोड़े समय पहले  ऐ बी डी विल्लियर्स ने अपनी यू ट्यूब चैनल पर बताया था कि  विरूष्का अपने दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे है , ऐ बी डी विल्लियर्स एक सर्वश्रेश्ठ क्रिकेटर ही नहीं परंतु विराट कोहली के सब से अच्छे दोस्त भी है तो ऐ बी डी विल्लियर्स  कि इस बात को पुरे इंडिया ने सच मान ली थी। 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी फेन्स की सबसे फेवरिट्स जोड़ी में से एक है , विराट और अनुष्का की जोड़ी सिर्फ फेन्स ही नहीं परंतु पुरी दुनिया में पॉप्पुलर है। विराट और अनुष्का के फेन्स मात्र इंडिया में ही नहीं परन्तु पुरे विश्व में है , विराट और अनुष्का वामिका के माता – पिता भी है। विराट और अनुष्का की शादी को को 6 साल हुए, दोनों ने 11 दिसंबर 2017 में शादी की थी । 

अनुष्का का बेबी बुम्प भी कही बार दिखने को मिला है परंतु विराट और अनुष्का ने कभी भी ऑफिशियली अपने न्यू बेबी प्लान के बारे में अपने फेन्स को बताया नहीं है। थोड़े समय पहले  ऐ बी डी विल्लियर्स ने बताया था की विरूष्का अपने न्यू बेबी के बारे में प्लान कर रहे है पर अब वह अपनी बातो से मुकर गए है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपनी बातो से पलट कर  ऐ बी डी विल्लियर्स ने क्या कहा :

डी विल्लियर्स अब दावा कर रहे है की उन्होंने गलती की है , उन्होंने कहा की विराट और अनुष्का के दूसरे बेबी प्लॅनिंगन की न्यूज़ गलत है।  परिवार पहले आता है और क्रिकेट बाद में , और उन्होंने कहा की यू ट्यूब पर उन्होंने बोहोत बड़ी गलती की है।  वह जानकारी बिलकुल गलत थी।  डी विल्लियर्स बता रहे है की विराट के लिए अपना परिवार पहले आता है , विराट अपने परिवार के लिए श्रेष्ठ होगा वह पहले  करेंगे।  अभी तक किसी को पता नहीं है की वहा क्या चल रहा है , इसी लिए  हमें उनके जवाब का इंतज़ार करना चाहिए। और डी विल्लियर्स ने यह भी कहा की में और तो कुछ नहीं कर सकता पर बस उनके अच्छे स्वास्थ्य के बारे में प्रार्थना कर सकता हु। विराट के ब्रेक का कोई भी कारण हो बस में आशा करता हु की वह एक मजबूत वापसी  करेंगे।

पहले उन्होंने क्या कहा था ?

विराट के एक अच्छे दोस्त ऐ बी डी विल्लियर्स ने कहा की विराट के घर में एक हंसी गूंजने वाली है। डी विल्लियर्स ने अपने यू ट्यूब पे अपने एक फेन्स को विराट के बारे में ये कहा था। डी विल्लियर्स ने कहा की यह समय विराट के लिए पारिवारिक समय है , उनके घर दूसरा बच्चा आने वाला है। 

  अभी विराट की तरफ से कोई भी ऐसी जानकारी दी नहीं जा रही तो हम अभी ऐसा मान सकते है के विराट अपने फॅमिली को टाइम देने के लिए वह मैच नहीं खेल रहे , और विराट अपने फेन्स को बोहोत प्यार करते है तो अगर सच में ऐसी कोई न्यूज़ होंगी तो वह जरूर अपने फेन्स को बताएँगे तब तक हम विरूष्का की अअच्छी स्वस्थ्य के बारे में प्रार्थना कर सकते है। 

Share this Article
1 Comment