Ola या Ather नहीं परंतु यह एलेक्ट्रॉनिक स्कूटर्स देते है सबसे ज्यादा फीचर्स वह भी सबसे कम दाम में , जानिए पूरी जानकारी

Dhruv Prajapati
9 Min Read

विश्व में बढ़ती इकोनॉमी के कारण लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है , पेट्रोल के दाम भी आसमान को छू रहे है बस इसी कारण की वजह से आज विश्व टिकाऊ ऊर्जा ( Sustainable Energy ) पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हैऔर पिछले कुछ सालो में तो जैसे इलेक्ट्रॉनिक बाजार एक उच्च स्तर पर पोहंच चूका है , आखरी 5 साल में इलेक्ट्रॉनिक बाजार आसमान की ऊंचाई को छू गया है और निर्माताओने बाजार में उपभोक्ता के सामने नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपना इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पेश कर रहे है। जैसे जैसे पर्यावरण अनुकूल वातावरण की आवस्यकता झोर पकड़ रही है वैसे वैसे भारत में हाई माइलेज वाले स्कूटर खोजने में लोगो की रूचि बढ़ती जा रही है। लोग ऐसे वाहनों की तलाश में हैं जो न केवल स्वच्छ वातावरण में योगदान दें बल्कि लंबी यात्रा रेंज भी प्रदान करें।

जनता अधिक माइलेज वाला ईवी स्कूटर क्यों चुनती है ?

कई कारणों कि वजह से ग्राहक अधिक माइलेज वाले ईवी स्कूटर चुनती है जैसे की :

  1. उच्च माइलेज का यह मतलब है की काम चार्जिंग कर के लम्बी यात्रा का लाभ लेना , जो अक्सर सवारों को अधिक सुविधा एवं मानसिक शांति देती है।
  2. लम्बे माइलेज के साथ चालक को अपनी मंजिल तक पोहचने के पहले चार्जिंग खत्म होने का भय कम रहता है , जिस्से इवी से जुड़ी रेंज ग्राहक को किलोमीटर का एक ख्याल देती है जिससे चालक पता कर सकता है की ” इतनी रेंज में इवी कितने किलोमीटर तक जा सकती है। ”
  3. इवी (EV) आम तौर पर देखे तो पेट्रोल की तुलना में संचालित करने में काफी सस्ते होते है , उच्च माइलेज का मतलब है की काम चार्जिंग सेशन , बिजली की लागत एवं काम समय के साथ बचत की पेशकश करना।
  4. :कुछ क्षेत्रों में, सरकारें उच्च माइलेज वाले ईवी खरीदने के लिए प्रोत्साहन या सब्सिडी की पेशकश करती हैं, जिससे वे जनता के लिए और भी आकर्षक हो जाते हैं।
  5. बैटरी टेक्नोलॉयम में प्रगति ने उच्च माइलेज वाले इवी को बढ़ावा दिया है , जिससे वो वह उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा आकर्षक बन गया है जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं नवाचार चाहते है।

इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार में आज कल कही सारे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आ गए है जो अपने भिन्न-भिन्न विशेषताओ से उपभोक्ताओं को आकर्षित करते है परन्तु इवी बाजार में बहुत ही कम इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर्स है जो सबसे ज्यादा प्रचलित है , जिस स्कूटर्स की यादि में प्रथम ओला , ऐथर , चेतक जैसे स्कूटर्स शामिल होते है। वह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर अपने अच्छे फीचर्स , नई टेक्नोलॉजी , और अचे माइलेज की वजह से प्रचलित है , परंतु और भी कही सारे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर्स है जो ओला , एथर तथा चेतक की तुलना में कम दाम में नए फीचर्स , बढ़िया निर्माण गुणवत्ता , एवं सबसे महत्वपूर्ण माइलेज प्रदान करता है जैसे की ” Brisk EV , Rivot NX100 , तथा Simple One Energy” को शामिल किया जाता है।

उच्च माइलेज के दृश्टिकोण से टॉप 3 ईवी स्कूटर्स ( Top 3 Best Mileage EV Scooters In India )

Brisk EV : Brisk EV उच्च माइलेज वाले इवी स्कूटर्स की यादि में प्रथम स्थान पर आता है , जो सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाला प्रथम स्कूटर है । हैद्राबाद में स्तिथ कंपनी ने मार्च 2023 में ओरिजिन एवं ओरिजिन प्रो नामक ब्रिस्क इवी के दो मॉडल पेश किये। एक बहार चार्ज करने पर ब्रिस्क इवी 333 किलोमीटर की सर्वाधिक स्पीड प्रदान करती है। जो बात ब्रिस्क इवी को बाकी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर्स से अलग करती है वो यह है की वह भारत में ही अपने हर घटक को डिज़ाइन तथा निर्माण करने का दृष्टिकोण रखता है। यह विशिष्ट रणनीति कंपनी को अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर कंट्रोल रखने में नियंत्रण प्रदान करती है। ब्रिस्क ईवी ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और उपयोगकर्ता के अनुकूल मोबाइल ऐप जैसी आधुनिक सुविधाओं से प्रदान करती है , जो एक सहज और कनेक्टेड राइडिंग अनुभव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

Ola
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ब्रिस्क ईवी की कुछ प्रमुख विशिष्टताएँ :

  1. एक बार चार्ज करने पर ब्रिस्क इवी 333 किमी प्रति घंटे की रेंज प्रदान करती है।
  2. ब्रिस्क ईवी के बेस मॉडल की किंमत ₹65,625 है और ब्रिस्क ओरिजिन प्रो की किंमत सब्सिडी के बाद ₹1,20,000 – ₹1,40,000 तक है।
  3. ब्रिस्क इवी ओरिजिन तथा ब्रिस्क इवी ओरिजिन प्रो की हाई स्पीड 85 किमी प्रति जानते की है।
  4. बैटरी कैपेसिटी : 4.8 kWh (fixed) + 2.1 kWh (swappable)
  5. ब्रिस्क इवी OTA (v2c) अपडेट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल ऐप जैसे अधिक सुविधाए प्रदान करती है।

Rivot NX100 : रिवोट एनएक्स100 दूसरा सर्वोत्तम रेंज प्रदान करने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है। रिवोट मोटर्स ने रिवोट एनएक्स100 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का अनावरण किया था, जिसमें पांच वेरिएंट शामिल थे – क्लासिक, प्रीमियम, एलाइट , स्पोर्ट्स और ऑफलैंडर, प्रत्येक को अलग-अलग सवार प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया गया था। Rivot NX100 के टॉप वेरिएंट की पावरफुल रेंज 300 किलोमीटर है। वेरिएंट का बेस मॉडल ₹89,000 से शुरू होती है। स्ट्रीट राइडर मॉडल जिसमे क्लासिक , एलाइट और प्रीमियम मॉडल भी शामिल होते है, जिसमे आठ रंगो का विकल्प पेश किया गया है जैसे की ब्लैक , वाइट , ग्रे , मिनरल , ग्रीन , पिस्ता , पिंक , पर्पल।स्पोर्ट वैरिएंट में एक सफ़ेद और नारंगी ड्यूल टोन डिज़ाइन था , जब की टॉप टिअर ऑफ लैंडर वैरिएंट में डेजर्ट रंग में कठोर परिष्कार दिखाई देता था। रिवोट मोटर्स ने एक अपग्रेड करने योग्य रेंज पेश की, जिससे खरीदारों को बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, अंतर का भुगतान करके 100 किमी मॉडल से 300 किमी तक विस्तार करने में सक्षम बनाया गया।

Ola

रिवोट एनएक्स 100 की कुछ प्रमुख विशिष्टताएँ :

  1. एक बार चार्ज करने पर रिवोट एनेक्स हंड्रेड 300 किमी प्रति घंटे की रेंज प्रदान करती है।
  2. रिवोट एनएक्स 100 की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटे मानने माँ आ रही है।
  3. रिवोट एनएक्स 100 की किंमत ₹1,59,000 है।
  4. रिवोट एनएक्स 100 की प्री बुक क़ीमत ₹499 है।

प्री बुक कस्टमर के लिए अतिरिक्त सुविधाए :

  • APU (Auxiliary Power Unit)
  • rideCam
  • comfort Key
  • Lady footrest
  • comfortBoot
  • rollProtect
  • Cruise Control
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)

Simple – One Energy : सिंपल एनर्जी ने 23 मई 2023 को सिंपल वन के संस्करण के रूप में ” द सुपर इवी ” का अविष्कार किया था। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 212 किमी तक है। स्कूटर में IP67 प्रमाणन के साथ 5kWh ली-आयन बैटरी और 50.4V का नाममात्र वोल्टेज है। इसकी रिमूवेबल बैटरियों का एआईएस 156 चरण 2 प्रमाणन उल्लेखनीय है, जो अनुपालन के लिए मामूली वजन बढ़ाने में योगदान देता है। सुपर इवी कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देता है जिसमे 4.2 ब्लूटूथ , ओटीऐ अपडेट और मोबाइल एप्लीकेशन भी शामिल है।

Ola

सिंपल वन एनर्जी की कुछ प्रमुख विशिष्टताएँ :

  1. एक बार चार्ज करने पर सिंपल वन एनर्जी 212 किमी प्रति घंटे की रेंज प्रदान करती है।
  2. सिंपल वन एनर्जी की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे की है।
  3. सिंपल वन एनर्जी का पीक मोटर पावर 4500 मेगा वॉल्ट है।
  4. यहाँ सिंपल वन एनर्जी में सब्सि चार्जिंग टाइम की है , जो 80% चार्ज होने में 6 घंटे का वक़्त लेता है।
  5. यहाँ सिंपल वन एनर्जी में बहुत सारे कलर उपलब्ध है जैसे की ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, “ब्रेज़ेन एक्स,” और “लाइट एक्स।
  6. सुपर इवी की किंमत ₹1,45,000 है।

TAGGED: , ,
Share this Article
Leave a comment